बिहार: बिहार में फिर एक शर्मनाक घटना सामने आई है, ताजा मामला फारबिसगंज का है, जहां एक युवक और युवती को निर्ममता से सरेआम पीटने के साथ बेइज्जत किया गया. लोगों ने प्रेमी जोड़े को न केवल कथित तौर पर बुरी तरह पीटा बल्कि नग्न कर (thrashed and stripped naked ) पासपड़ोस में घुमाया. उन पर अवैध संबंधों का आरोप भी लगाया गया. बिहार पुलिस को भी इस घटना की जानकारी मिली और उसे तुरंत कार्रवाई कर आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
- बिहार में अचानक क्यों बीमार पड़ने लगे बच्चे? जानिये वजह और डॉक्टर की सलाहमौसम में बदलाव से नवजात के बीमार होने की संख्या बढ़ गयी है. खांसी, जुकाम और दस्त से बीमार होकर बच्चे ओपीडी में…
- ‘एक बिहारी सौ बीमारी’ के बयान के बाद TMC विधायक ने फिर खोला मुंह, जानें क्या दी सफाई, देखें वीडियोतृणमूल कांग्रेस (TMC) द्वारा आसनसोल लोकसभा उपचुनाव में फिल्म स्टार शत्रुघ्न सिन्हा (Shatraghuna Sinha) को टिकट देने से विवाद खड़ा हो गया है….
- खान सर के बारे में थोड़ा आप जानते ही हैं, बाकी हम बता दे रहे हैं! किस आधार पर हुई उनपर प्राथमिकी, क्यों हो रहा विवाद?शिक्षक और यूट्यूबर ‘खान सर’ (Khan Sir Patna) इन दिनों खूब चर्चा में हैं. रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board) द्वारा एनटीपीसी (गैर-तकनीकी…
इस घटना पर फारबिसगंज के सब डिविजनल पुलिस अधिकारी आरपी सिंह ने कहा, एक पंचायत के आदेश पर एक प्रेमी जोड़े को एक साथ बांधा गया और अवैध संबंधों के आरोप में यातनाएं दी गईं. कहा जा रहा है कि महिला पहले से शादीशुदा है. उनका कहना है कि मामले में जांच चल रही हैं. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और घटना में संलिप्त अन्य लोगों का भी पता लगाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:-आतंकी साजिश का पर्दाफाश, छह आतंकी गिरफ्तार: पाकिस्तान में ली थी ट्रेनिंग