नई दिल्ली: चार दिनों बाद आज यानी सोमवार को आम आदमी को पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price Today) की बढ़ती कीमतों से राहत मिली है. सरकारी तेल कंपनियों HPCL, BPCL और इंडियन ऑयल ने सप्ताह के पहले दिन सोमवार को Petrol और Diesel की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की है. आज पेट्रोल, डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. बता दें कि रविवार को पेट्रोल-डीजल के भाव में बड़ा इजाफा हुआ था. तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में 25 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी जबकि डीजल के दाम 30 पैसे प्रति लीटर तक बढ़ाए थे.
सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल का दाम 102.39 रुपये पर स्थिर है. वहीं, एक लीटर डीजल की कीमत 90.77 रुपये है. आपको बता दें कि बीते 10 दिनों में पेट्रोल 1.05 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है. इस दौरान डीजल की कीमतें 2.15 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ गई है.
क्या हैं आज के रेट
दिल्ली: पेट्रोल – ₹102.39 प्रति लीटर; डीजल – ₹90.77 प्रति लीटर
मुंबई: पेट्रोल – ₹108.43 प्रति लीटर; डीजल – ₹98.48 प्रति लीटर
कोलकाता: पेट्रोल – ₹103.07 प्रति लीटर; डीजल – ₹93.87 प्रति लीटर
चेन्नई: पेट्रोल –100.01 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹95.31 प्रति लीटर
बेंगलुरु: पेट्रोल –₹105.95 प्रति लीटर; डीजल – ₹96.34 प्रति लीटर
भोपाल: पेट्रोल – ₹110.88 प्रति लीटर; डीजल – ₹99.73 प्रति लीटर
लखनऊ: पेट्रोल-98.99 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 90.69 रुपये प्रति लीटर
पटना: पेट्रोल –₹105.24 प्रति लीटर; डीजल – ₹97.10 प्रति लीटर
चंडीगढ़: पेट्रोल –₹98.56 प्रति लीटर; डीजल – ₹90.50 रुपये प्रति लीटर
ऐसे चेक करें आज के नए दाम
पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily)। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, HPCL उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।
ओपेक प्लस की बैठक आज
ओपेक+ की बैठक 4 अक्टूबरहोगी. माना जा रहा है कि बैठक में कच्चे तेल का उत्पादन घटाने की तैयारी है. हालांकि, अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है. लेकिन इन्हीं खबरों के चलते कच्चे तेल की कीमतों में तेजी लौटी है. आने वाले दिनों में ये तेजी बरकरार रह सकती है